बद्दी के पुराने बस स्टैंड के समीप हुआ हादसा
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के पुराने बस स्टैंड के समीप एक स्कूटी के सड़क पर चल रहे ट्राले से टकराने से 13 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह बच्ची बद्दी स्कूल में 7वीं कक्षा की पढ़ती थी। अपने भाई को निजी स्कूल में छोड़ने के बाद घर जा रही थी। उसके बाद उसे घर से स्कूल आना था लेकिन उससे पहले ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह 8 बज कर 50 मिनट पर हुई। बिहार राज्य के गया जिले के बजीरगंज थाने के आरोपुर गांव के पवन कुमार बद्दी में मिस्त्री का कार्य करता है। बद्दी के ट्रक यूनियन के समीप किराए के मकान में रहता है। उसके बाद तीन बच्चे है। जिसमें उसकी बीच वाली बेटी गुडिया (13) अपने छोटे भाई को पुरानी सब्जी मंडी के समीप एक निजी स्कूल में स्कूल छोड़ने गई। बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद वह स्कूटी को घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही संपर्क मार्ग से बद्दी अस्पताल की उतराई उतर रही थी तो उसके स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया।
तेज रफ्तार में पहले एक निजी वाहन से टकराने से बची और उसके बाद उसने फोरलेन पर चल रहे ट्राले के साईड से पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। ट्क्कर इतनी जोर से थी कि उसके सिर में चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। ट्राले का चालक ट्राला रोका और स्वयं उतर बच्ची को उठा कर साथ लगते अस्पताल लेकर आया लेकिन तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था। एएसपी अशोक धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बच्ची नाबिलग थी। पुलिस की ओर से परिजनों के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा।