लुधियानाः जिले में क्राइम रेट प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन मारपीट और चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं। ताजा मामले में कुछ किडनैपरों द्वारा 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची गली में खेल रही थी कि अचानक लापता हो गई। कुछ देर बाद परिजनों को अनजान नंबर से अज्ञात लोगों की काल आई और उसने कहा कि लड़की हमारे पास है। इतना कहकर काल करने वाले ने फोन काट दिया। किशोरी के लापता होने के कारण परेशान मां-बाप थाने पहुंचे जहां पुलिस अब किशोरी की तलाश में जुटी है।
जानकारी देते हुए किशोरी के पिता अरुण कुमार और मां सुनीता देवी ने कहा कि वह गुरु तेग बहादुर नगर, गली नंबर-1, ग्यासपुरा के रहने वाले है। शुक्रवार दोपहर करीब 3 से 4 बजे के दौरान उनकी बेटी रिया पाल अचानक घर से गायब हो गई। वह मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही वह बेटी को अपने साथ लुधियाना लाए थे। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे बेटे ने कुछ समय पहले कानपुर में ही सुसाइड कर लिया था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान भी रहती थी।
मां-बाप के मुताबिक बेटी के लापता होने के कुछ देर बाद उन्हें दो अलग-अलग अनजान मोबाइल नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि लड़की हमारे पास है और एक बार लड़की की आवाज भी सुनाई दी। लेकिन उसके तुरंत बाद कॉल कट गया और दोनों नंबर अब बंद हो गए। परिजनों के मुताबिक उन्हें शक है कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। उन्होंने इस संबंध में ग्यासपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है।
जांच अधिकारी दीपचंद ने बताया कि दोनों मोबाइल नंबरों को ट्रेस पर डाल दिया गया है और पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।