फिरोजपुर: जिले के गांव कामल वाला उर्फ़ मुठियावाला में रहने वाली नाबालिग लड़की ने पड़ोसी पर कपडे फाड़ने और इज्जत को ठेस पहुँचाने के आरोप लगाए है। पीड़ित परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पंजाब सरकार और जिला पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि 4 जून को वह खेत पर काम करने गया था। बड़ी बेटी और लड़का फिरोजपुर पढ़ने और पत्नी भोग में गई हुई थी। घर में छोटी बेटी सो रही थी। पड़ोसी जसन दोपहर के समय छत के रास्ते घर में दाखिल हो गया और बेटी की इज्जत को बुरी नीयत से ठेस पहुँचाने का प्रयास किया।
जब बेटी ने शोर मचाया तो जसन ने उसे पीटा और कपड़े फाड़ कर जबरदस्ती करने लगा। शोर की आवाज सुनकर पास ही काम करने वाले लोग दौड़ते हुए घर आए। लोगों को आते देख जसन छत से भाग गया। सिंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे से बेटी की हालत नाजुक है और वह डिप्रेशन में चली गई है।
इस मामले संबंधी थाना आरिफ के प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं। बयान दर्ज होने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।