नोबलनगरः अहमदाबाद के नोबलनगर इलाके में दर्दनाक हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां जहां खेलते समय 3 साल की बच्ची पर नाबालिग कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में कार के नीचे आने से बच्ची घायल हो गई। हालांकि बच्ची को घटना में ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का कार को गली में मुड़ा रहा था और उसने बच्ची को देखा ही नहीं।
अचानक गाड़ी सीधी बच्ची के ऊपर चढ़ गई। टक्कर लगते ही बच्ची बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही लड़के को एहसास हुआ कि कार की टक्कर किसी चीज से हो गई है। उसमें तुरंत गाड़ी रोकी और उसे देखने के लिए उतरा। लड़का गाड़ी के पीछे आया, तभी बच्ची खुद से बाहर निकलती दिखाई दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत बच्ची को उठा लिया और देखने लगे कि ज्यादा चोटें तो नहीं आई हैं। लड़के को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने भी गुस्से में आकर नाबालिग लड़के को कई थप्पड़ मारे।
लोगों का कहना है कि कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिससे शक और बढ़ गया है कि कार किसी परिचित की थी और बिना लाइसेंस चलाई जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कार किसकी थी और उसे ड्राइव करने की अनुमति किसने दी थी।