मुंबईः ठाणे के अंबरनाथ में लिफ्ट में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे की पिटाई की घटना सामने आई है। अंबरनाथ के पालेगांव परिसर की यह घटना है जहां एक सोसायटी की लिफ्ट में एक व्यक्ति ने 12 साल के मासूम को बुरी तरह पीटा। इस दौरान सारी घटना लिफ्ट के सीसीटीवी में कैद हो गई है। बच्चे ने जब परिजनों को घटना की सूचना दी तो उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी। अंबरनाथ के शिवाजीनगर थाने में संबंधित व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि एक 12 वर्षीय बच्चा अपने स्कूल को जाने के लिए सोसायटी की लिफ्ट से जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति भी लिफ्ट में चढ़ने के लिए आ रहा था, तभी गलती से बच्चे द्वारा लिफ्ट का बटन दबा देने से लिफ्ट बंद हो गई। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी ने बच्चे की बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना के बाद जब बच्चे ने परिजनों को मामले की सूचना दी तो उन्होंने अंबरनाथ के शिवाजीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि शख्स बच्चे के पिता का दोस्त है। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उस शख्स पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।