ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है व खनन माफिया अपना काम धड़ल्ले से कर रहा है ये बात जारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा ऊना के अध्यक्ष रूपिंदर सिंह देहल ने कही ।इस अवसर पर जसविंदर सिंह , अनीश ठाकुर , वरुण मेहन ,विकी सैनी , धीरज मेहराल, आकाश पूरी उपस्थित थे ।
जिला ऊना में खनन का काम रेत माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से निडरता के साथ दिन के उजाले में खुलेआम किया जा रहा है, पुलिस प्रशाशन मूक दर्शक की भांति इन सभी गतिविधियों पर आंखें बंद करके बैठा है ,इसके विपरीत आम जनता अगर अपने घर का निजी समान ,दवाई , इत्यादि लेने बाजारों में आते है तो इन लोगों के चालान किए जा रहे है जिससे आम जनता ही नहीं व्यापारी वर्ग भी त्राहि त्राहि कर रहा है , इससे तो ये प्रतीत हो रहा कि सरकार ने माइनिंग माफियाओं को ना पकड़ कर आम जनता को तंग करने व उनसे पैसा वसूलने के आदेश दे दिए है ,अगर आम जनता को तंग करना , भारी चालान करना बंद ना किया गया तो युवा मोर्चा इसका विरोध ही नहीं करेगा बल्कि सड़कों पे उतरेगा ।भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना विधानसभा की जनता से साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है क्यों कि हमारे लिए जनता ही सर्वप्रिय है।
Beta feature