इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारी मोइज अब्बास की दक्षिणी वजीरिस्तान में हत्या कर दी घई। मोइज अब्बास वही पाकिस्तानी अधिकारी हैं, जिन्होंने फरवरी 2019 में भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था। अभिनंदन का लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया था, जब वे पाकिस्तान के फाइटर जेट की घुसपैठ का जवाब दे रहे थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। पाकिस्तानी मीडिया ने मोइज अब्बास की मौत की जानकारी दी है।
मेजर मुईज अब्बास शाह पाकिस्तान के चकवाल से ताल्लुक रखते था और वह पाक सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) का अफसर था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि वह एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया। इस ऑपरेशन में टीटीपी के 11 लड़ाके भी मारे गए। दरअसल, दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा खुर्रम में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर टीटीपी ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों की मौत हुई, जिसमें मेजर मोइज अब्बास की भी मौत हुई है।