कैलिफ़ोर्नियाः वाशिंगटन में ध्वस्त हुएसैन्य हेलीकॉप्टर में सवार 4 सैनिकों की मौत होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सैन्य हेलीकॉप्टर का वाशिंगटन के पास रडार से संपर्क टूट गया था। यूएस आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के पब्लिक अफेयर्स कार्यालय के अनुसार ध्वस्त ब्लैक Hawk हेलीकॉप्टर में 4 सैनिक सवार थे। जानकारी के अनुसार घटना में सभी सैन्य शहीद हो गए।

मृत सैनिकों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। लेफ़्टिनेंट जनरल जोनाथन बरागा ने जारी एक बयान में शहीद सैनिकों के परिवारों और मित्रों के प्रति सहानुभूति जताई और दुःख व्यक्त किया है। बयान में कहा गया है कि शहीद सैनिकों का सेना के लिए बड़ा महत्व था और उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा।