ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव घालुवाल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी मजदूर आपस में झगड़ पड़े जिसमें एक प्रवासी श्रमिक की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि प्रवासी श्रमिक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी प्रमोद कुमार(50) के रूप में की गई है। इसी घटना में प्रमोद कुमार की पत्नी कबूतरी भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रमोद कुमार की झोपड़ी के पास ही अन्य झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी श्रमिक सूचित और उसके बेटे अंशुल के बीच बहसबाजी हो रही थी, जबकि प्रमोद कुमार को भी उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया, प्रमोद के विरोध करने पर आपस में भिड़ रहे पिता पुत्र प्रमोद कुमार पर हमलावर हो गए। इस दौरान सूचित और अंशुल की पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई। इस घटना के दौरान प्रमोद के सिर पर लकड़ी और लोहे की रोड से हमले किए जाने की बात सामने आई है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लम एरिया में रहने वाले बिहार के ही निवासी सूचित और उनके बेटे अंशुल के बीच रविवार दे रात बहसबाजी हो गई। इसी बीच किसी बात को लेकर सूचित के बेटे ने प्रमोद कुमार को भी गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिस पर प्रमोद ने विरोध बताया और अपनी लड़ाई को आपस में ही रखने की हिदायत दी। इसी से आग बबूला हुए पिता पुत्र ने प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया।
देखते ही देखते दोनों आरोपियों के पारिवारिक सदस्य भी इस लड़ाई में कूद पड़े। प्रमोद की पत्नी कबूतरी ने भी अपने पति को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस घटना के दौरान आरोपियों ने प्रमोद पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में सूचित महतो उर्फ फौजी, अंकुश ओर अनीश निवासी गाँव बावू वगीचा त0 व जिला खगडिया बिहार विहार के विरुद्ध धारा 103, 115 (2), 3(5) वीएनएस के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।