पंचकूलाः बागवाली गांव के नजदीक सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नेशनल हाईवे पर चलती एमजी हेक्टर कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना के दौरान कार चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकला और उसने अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कार PB 65 AF 9996 मोहाली निवासी अजीत सिंह की बताई गई है।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वह अकेला कार में मौजूद था और वह मोहाली से गांव पटवी (जिला अंबाला) की ओर जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर अचानक कार में आग लगी और अजीत सिंह तुरंत कार रोककर नीचे उतर गया और खुद को सुरक्षित कर लिया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की सूचना दमकल विभाग को पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लोगों को घटना स्थल से दूर किया गया और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते राहत कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया।कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुंचारू ढंग से चलाया गया। इस घटना में आग जलकर खाक हो गई।