पटनाः पटना वासियों का मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। प्रथम चरण में 4.3 किलोमीटर लंबे रूट से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसमें तीन स्टेशन – ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ शामिल हैं। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मेट्रो कॉरिडोर वन के पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत स्टेशन और 9.35 किलोमीटर लंबे टनल का शिलान्यास करेंगे।
शनिवार को मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने मेट्रो परिचालन के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को हरी झंडी दी। शुरुआती दौर में मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपए होगा और न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन का किराया 30 रुपए होगा।
अभी सिग्नल सिस्टम के अभाव में रफ्तार औसत 80 किमी/घंटा से कम रहेगी, जिससे समय ज्यादा लगेगा। कॉरिडोर-2 में मेट्रो का आवाजाही शुरू होने के बाद ही सिग्नल के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा। इसी कारण रेड लाइन पर मेट्रो को वॉकी-टॉकी के सहारे चलाया जाएगा। वहीं, जब सिग्नल के सहारे मेट्रो का आवाजाही शुरू हो जाएगा, तो यह दूरी 10 से 15 मिनट में पूरी होगी।