मोगा : 200 रू की पर्सनल नाम पर खरीदी गई घर के लिए आइटम का बिल मेरा बिल एप्प पर लोड करे और पाए दस हजार तक का इनाम। पंजाब के कर विभाग की और से यह एप्प पंजाब के 29 कर विभाग जिलों में शुरू की जा रही है। इसी कड़ी के तहत डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह, एस.एस.पी मोगा जे एलिंचेलिन और एक्साइज और टैक्स विभाग के अधिकारियों ने इस एप्प को लांच किया। इस एप्प का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को बिल के प्रति जागरूक करना है। इससे एक तो उपभोगता जो भी कोई बाजार से किसी भी दुकान से कोई भी आइटम खरीद करता है। वह उसका बिल ले जिससे उसको यह जानकारी होगी की जो भी मेने बाजार से आइटम खरीद की है।
वह मुझे सही और सही दाम पर मिली है। वही पंजाब सरकार के कर विभाग द्वारा इस एप्प द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा खरीददारी करते समय खरीद की गई वस्तु का बिल ले। इनाम पाने के लिए इस एप्प पर शराब, पेट्रोल और कंपनी, दुकान के नाम का बिल लोड किया गया तो अवेध माना जाएगा। इस एप्प का मुख्य उदेश्य यह होगा की लोग जब भी कोई खरीददारी करते है तो वह दुकान दार से बिल की मांग करे।दुकानदार भले कोई रजिस्टर्ड है या नहीं इसकी कोई कंडीशन नहीं है।