कोरियाः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जहां, एक युवक ने अपने चाचा को पहले फावड़े से काट डाला और बाद में दौड़ते हुए अपने घर भाग गया। खून से सने फावड़े को घर में ही रख दिया। इसके बाद एक पुराने कुएं में कूद गया जिसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान उपेंद्र नारायण बरगाह (56) के रूप में हुई है। वहीं मारने वाले आरोपी भतीजे का नाम कौशल बरगाह (37) है। दोनों जमगहना के जूनापारा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि कौशल बरगाह की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। जूनापारा में किराना दुकान चलाने वाले उपेंद्र नारायण बरगाह दोपहर लगभग 3 बजे अपनी दुकान के सामने चबूतरे पर बैठा था, तभी उसका पड़ोसी कौशल बरगाह फावड़ा लेकर आया। इस दौरान कौशल ने बिना कुछ बोले उपेंद्र नारायण पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
फावड़े के कई बार वार से उपेंद्र की मौके पर मौत हो गई। कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर उपेंद्र को संभालने की कोशिश की। इस बीच आरोपी कौशल बरगाह मौके से भाग निकला। घर से 100 मीटर दूर एक पुराने कुएं में कूद गया। लोगों ने कौशल को जब तक बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं मर्डर और सुसाइड के बाद स्थानी लोगों ने पटना पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। इसके बाद एएसपी पंकज पटेल, एफएसएल विज्ञानी शारदा दुबे भी मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि कौशल की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। उपेंद्र उसके इलाज में आर्थिक मदद भी कर रहा था। उपेंद्र रिश्ते में आरोपी कौशल का चाचा था। दोनों परिवारों के बीच भी कोई विवाद नहीं था। अचानक वारदात हुई है।
पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि मर्डर और सुसाइड का मामला है। युवक ने पहले हत्या की, इसके बाद सुसाइड कर लिया। दोनों डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।