ऊना/सुशील पंडित: थाना मैहतपुर के अंतर्गत एक घर के गेट पर धमकी भरा पत्र छोड़ कर फिरौती की मांग की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शमा रानी पत्नि अनुराग वशिष्ठ निवासी गांव लोअर देहलां ने अपनी शिकायत में बताया कि तिथि 12 सितंबर 24 को इसके घर के गेट के पास एक पत्र पड़ा हुआ मिला। जिसमें परिवार को जान से मारने की धमकी व फिरौती की मांग की गई है I
इस संबंध में पुलिस ने धारा 308(2), 351(2) भा0न0स0 के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।