Highlights:
- अभिभावक 22 अक्टूबर को अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम स्कूलों में जाकर देख सकेंगे।
- स्कूलों में वाई-फाई, सफाई सेवक, सुरक्षा गार्ड, और बस सेवा जैसी सुविधाएं शुरू की गई हैं।
- सीएम भगवंत मान और सभी विधायक स्कूलों का दौरा करेंगे और पेरेंट्स से फीडबैक लेंगे।
चंडीगढ़ः पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर मेगा पीटीएम आयोजन किया है। मामले की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पीटीएम कल सभी स्कूलों में पहली बार की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहाकि 20 हजार सरकारी स्कूलों में 27 लाख स्टूडेंट्स पढ़ रहे है। ऐसे में 22 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से 2.30 बजे तक यह मेगा पीटीएम स्कूलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मेगा पीटीएम प्राइवेट स्कूलों में होती थी, लेकिन सरकारी स्कूलों में फंड दिखाने के लिए खानापूर्ति की जाती थी।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार द्वारा पहली बार मेगा पीटीएम आयोजन की जा रही है। उन्होंने कहा कि कल 6 माही परीक्षा के नतीजे प्रत्येक बच्चे के माता-पिता स्कूल में आकर देख सकते है। हरजोत बैंस ने कहा कि उनकी बच्चों के परिजनों से निवेदन है कि वह स्कूल में जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स स्कूल में आकर देखे कि स्कूलों में क्या बदलाव हुए है। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूलों में वाईफाई, सिक्योरिटी गार्ड, सफाई सेवक सहित और अन्य सुविधाएं दी जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पेरेंट्स इन सब चीजों को स्कूलों में देखने के बाद वह अपना फीडबैक भी दें कि स्कूलों में ओर क्या क्या सुविधाएं शुरू की जा सकती है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में बस सर्विस भी शुरू की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान खुद स्कूलों का दौरा करेंगे और पेरेंट्स का फीडबैक लेंगे। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विधायक भी स्कूलों का दौरा कल करेंगे। वहीं पंचायती चुनाव खत्म होने के बाद उन्होंने सरपंचों को भी स्कूलों में जाने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं देने की योजनाएं शुरू की जा रही है।