ऊना/ सुशील पंडित: अखिल भारतीय सैनी समाज सेवा समिति ऊना इकाई की बैठक, वरिष्ठ नागरिक भवन लोअर अरनियाला में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने ज्योति वा फूले(पितामह सैनी समाज)की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया और उनके जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें याद किया। ज्योतिबा फूले ने कमजोर समुदायों एवं महिलाओं की शिक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में एवं सामाजिक कुरितियों को दूर करने में उनका अहम योगदान रहा है।
बैठक की अध्यक्षता कोटलां गांव की पूर्व प्रधान संतोष सैनी ने की व वशिष्ठ अतिथि के रूप में देवराज सैनी(वरिष्ठ नागरिक)ने कार्यक्रम में शिरकत की। बैठक का संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने किया।
उन्होंने बताया कि सैनी समाज के आर्थिक बौद्धिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज के एक महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक और क्रांतिकारी थे। उन्होंने जातिवाद, अस्पृश्यता और महिला शिक्षा के खिलाफ आवाज उठाई और सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए हम उनके योगदान को याद कर सकते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सुधार के लिए काम कर सकते हैं।
इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से द्विवार्षिक सेवाकाल के लिए ऊना इकाई की प्रधान संतोष सैनी, महासचिव राजेश सिंह, वरिष्ठ नागरिक देवराज सैनी, संगठन सचिव नरेश सैनी व वित्त सचिव चरणजीत सैनी को मनोनित किया गया। आए हुए सभी सदस्यों को सदस्यता अभियान में योगदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस बैठक में अखिल भारतीय सैनी समाज सेवा समिति ऊना इकाई से देवराज सैनी, राजेश सिंह, संतोष सैनी, अशोक कुमार, राम कुमार, सुरिंद्र सैनी, तारा चंद, नंद लाल, मार्शल सैनी, दीपक सैनी, रमेश कुमार, नरेश सैनी, किशन चंद, अश्वनी सैनी, सोहन लाल सैनी, चरणजीत सैनी, स्वर्ण सिंह, राम पाल सैनी त्यूड़ी व रामजी दास आदि मौजूद रहे।