ऊना/सुशील पंडित: कार्यकारी उपमंडलीय अधिकारी एवं तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों तथा निगमों के अधीन संचालित निष्क्रिय बैंक खातों की समीक्षा करना तथा उन्हें पुनः सक्रिय करने की दिशा में ठोस कदम उठाना था।
बैठक के दौरान यह अवगत कराया गया कि अनेक विभागीय बैंक खाते लंबे समय से निष्क्रिय स्थिति में हैं, जिनमें पड़ी धनराशि का उपयुक्त राजस्व शीर्षों में समायोजन अभी तक नहीं हो सका है। इस संदर्भ में विस्तृत विचार-विमर्श के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि ऐसे सभी निष्क्रिय खातों को शीघ्र अति शीघ्र पुनः सक्रिय किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन सभी खातों की KYC प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए तथा बैंकिंग संचालन से संबंधित सभी वित्तीय एवं नियामकीय मानकों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस संबंध में ठोस कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।