चंडीगढ़ः बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म के प्रमोशन के लिए कनाडा के वैंकुवर पहुंचीं शहनाज गिल ने वहां के लोगों के साथ मिलने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने फिल्म की प्रमोशन दौरान गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए मुझे लोगों के धक्के खाने पड़ रहे हैं। वह कहती हैं ‘लोकां ने मैंनूं चूंडियां वडियां, धक्के मारे ते मैंनू भज्ज के दूजे थिएटर च लुकणा पेया’ यानी लोगों ने मुझे च्यूंटियां काटीं, धक्के दिए, जिसके चलते मुझे किसी दूसरे थिएटर में छिपना पड़ा।
View this post on Instagram
गिप्पी कहते हैं…शहनाज मैंने सुना कि फिल्म की ओपनिंग के पहले दिन तो लोग बहुत कम आए थे। तुम बहुत घबराई हुईं थीं। अब तो लोग आ रहे हैं न। इस पर शहनाज कहती हैं, अब तो रिव्यू ठीक मिल रहा है। आपकी तरफ पार्टी बनती है। इस पर गिप्पी कहते हैं कि- ठीक है मैं तुम्हें पार्टी दे दूंगा।
गिप्पी ग्रेवाल वीडियो के शुरू में पूछते हैं- कैसी हो शहनाज। सुना है तुम फिल्म के पहले दिन थिएटर में कम लोग देखकर घबरा गई थी। इस पर शहनाज कहती हैं- हां, सच में ऐसा ही था। फिल्म की ओपनिंग बहुत अच्छी नहीं थी और इसने मुझे चिंता में डाल दिया था। शुरुआत में लोगों का रिस्पांस ठंडा था।
शहनाज गिल ने बताया कि जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी, लोगों का रुझान बढ़ता गया। अब मैं बहुत खुश हूं, सभी से अच्छा रिव्यू मिल रहा है। समीक्षाएं भी शानदार रही हैं। उनको देखने के लिए फैंस उमड़ रहे हैं। कुछ थियेटरों में दर्शकों का उत्साह इतना बढ़ गया कि उन्हें भीड़ के बीच धक्के तक खाने पड़े। एक थिएटर में तो स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोगों ने मुझे च्यूंटियां तक काटीं। इसके चलते उन्हें वहां से भागना पड़ा। दूसरे थिएटर में लोग अच्छे थे, वहां वे बड़े प्यार से मिले और सवाल-जवाब हुए।
शहनाज गिल ने कहा भले ही फैंस ने मुझे च्यूंटियां काटीं और धक्के दिए, लेकिन ये उनका मेरे लिए प्यार था। इस पर गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं- ये कैसे प्यार है। इस पर शहनाज ने मुस्कुराते हुए कहा, वे मुझे बस प्यार कर रहे थे। इसके विपरीत, एक अन्य थिएटर में दर्शकों ने बहुत अच्छे और शांत तरीके से फिल्म पर अपने रिएक्शन दिए, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। इस पर उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल से पार्टी भी मांगी। गिप्पी ने कहा कि पार्टी जरूर देंगे। अभी हमारी मूवी ‘सिंह वर्सेज कौर’ भी आने वाली है। वहीं उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।