जालोरः महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर परिजनों द्वारा मेडिकल संचालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसे दुकान से बाहर खींचा और लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। करीब 6-7 लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
महिला को अश्लील Message भेजना मेडिकल संचालक को पड़ा भारी, परिजनों ने की जमकर पीटाhttps://t.co/lhV4TGd26K#theme_pic_India_grey #ManUtd #अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए pic.twitter.com/11PPX1Y2IB
— Encounter India (@Encounter_India) September 27, 2025
जानकारी देते बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि मारपीट की घटना सोमवार 22 सितंबर की है। अब इसका वीडियो सामने आने पर कार्रवाई की गई है। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी थी, लेकिन, वीडियो में मारपीट करने वाले 3 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। एसएचओ ने बताया कि मारपीट महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर की गई थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर 3 लोगों को पकड़ा है।
वीडियो में युवक कहते नजर आ रहे हैं कि तूने मैसेज क्यों भेजे। इस पर व्यापारी कहता है कि मेरे से गलती हो गई। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं। उसके बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा देते हैं और लातें मारते हैं। इस दौरान पीछे खड़ी महिलाएं कहती सुनाई देती हैं कि अब बस करो मत मारो इसे। वीडियो में व्यापारी के सिर से खून बहता भी नजर आ रहा है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को काबू कर लिया है और मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।