सर्वसम्मति से स्वर्ण सिंह को दूसरी बार सौंपी जिला अध्यक्ष की कमान
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश मैडिकल लैबोरेटरी प्रोफेशनल एसोसिएशन सोलन जिला इकाई की न्यू नालागढ़ में विनोद शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । जिसमें जिला अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ने अपनी कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया । बैठक में सभी सदस्यों ने स्वर्ण सिंह द्वारा किए गए लैब टेक्नीशियन्स के हितों के कार्यों की सराहना की तथा लैब टेक्निशियन को आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बैठक में समिति का कार्यकाल पूरा होने पर नयी कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से दूसरी बार स्वर्ण सिंह को जिला सोलन का अध्यक्ष चुना गया । इसके अलावा महासचिव लखन लाल चौधरी, कोषाध्यक्ष जीत राम गिरी चुने गए । इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विनोद कुमार को चेयरमैन, चंद्रेश तोमर उपाध्यक्ष, रिंकू राणा सह सचिव व प्रकाश चंद परमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
बैठक के उपरांत एसोसिएशन के साथ नए जुड़े सदस्यों को चेयरमैन विनोद कुमार ने शाल व टोपी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बलबीर घई, राजेश चौहान, प्रकाश चंद, जीत राम, पूनम परमार, कुलदीप राणा, जयपाल कौशिक, निवेश भारद्वाज आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।