झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में एमबीबीएस छात्र की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सार्थक खन्ना के रूप में हुई है। मृतक लखनऊ का रहने वाला था और उसके पिता भी एक डॉक्टर हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लखनऊ से झांसी आया था।
इस दौरान कमरे में रोशनी की कमी के कारण, वह हॉस्टल में अपने दोस्त के कमरे में सो गया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह रेलिंग की ओर गया, जहां वह संदिग्ध हालात में रेलिंग से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित किया।