जालंधर/अनिल वर्मा: शहर में बरसाती पानी के ओवरफ्लो को कंट्रोल करने के लिए निगम कमिशनर गौतम जैन तथा मेयर विनीत धीर ने आज ओएंडएम सैल के सभी अधिकारियों के साथ सयुंक्त बैठक कर सभी हल्कों का रिव्यू किया है जिसमें जालन्धर के चारों हल्कों के उन प्वाइंट्स पर चर्चा की गई जहां बरसाती पानी की निकासी बिल्कुल नहीं होती और पानी सड़कों पर कई फुट तक खड़ा रहता है। इन प्वाइंट्स पर विशेषतौर पर तुरंत मेनहोल तथा रोड गलियों को सूपर सक्शन मशीन के साथ साफ करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। मेयर विनीत धीर ने साफ तौर पर कहा कि अगर इस बार बरसाती पानी की निकासी सही ढंग से न हुई तो उक्त हल्के के संबधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी अनुसार विशेषतौर पर शहर के निचले इलाकों को चिंहित किया गया है जहां बरसातों के दिनों पीने के लिए गंदे पानी की सप्लाई होती है वहां पानी की पाईपो तथा सीवरेज की पाईपों को तुरंत रिपेयर करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसी के साथ मेयर विनीत धीर ने कहा कि बरसातों के दिनों में किसी भी समस्या के लिए निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा कल से निगम दफ्तर में एक कंट्रोल रुम तैयार किया जाएगा जोकि 24 घंटे चालू रहेगा और इस कंट्रौल रूम में आने वाली हर शिकायत का निपटारा 24 घंटों के अंदर करना जरूरी होगा ऐसा न करने पर सबंधित कर्मचारियों को ज्वाबदेह बनाया जाएगा।