गुरुग्राम: मानेसर की मेयर पंचायत के बीच में बिलख-बिलख कर खूब रोई। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने राकेश यादव से पूछताछ के लिए उनके घर दबिश दी, लेकिन वो घर पर नहीं मिले। इस दौरान मेयर ने गांव के अंबेडकर भवन में पंचायत बुलाई और लोगों के सामने अपनी बात रखी। पंचायत में मेयर ने रोते हुए अपने पति को बेगुनाह बताया और मामले को साजिश करार दिया।
पंचायत के दौरान मेयर इंद्रजीत यादव ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि राव नरबीर के दबाव में उनके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। मेयर ने दावा किया कि उनके पति को बेवजह इस मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। ये मामला कुछ दिन पहले एक पार्षद के भाई के साथ हुई मारपीट से जुड़ा है, जिसमें पीड़ित ने राकेश यादव पर भी आरोप लगाए थे।
मारपीट की घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस FIR में राकेश यादव का नाम भी शामिल था। पुलिस ने राकेश को नोटिस जारी कर थाने में बयान दर्ज करने को कहा, लेकिन वो बयान देने नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने उनके घर दबिश दी, लेकिन राकेश वहां नहीं मिले। इस दौरान मेयर के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर के पास जुट गए।
मेयर इंद्रजीत यादव ने पंचायत में लोगों से अपने पति के पक्ष में खड़े होने की अपील की। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पंचायत में मौजूद लोगों ने मेयर का समर्थन किया। इस बीच, पुलिस को राकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए खाली हाथ लौटना पड़ा। ये मामला अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।