आगराः भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोग डिवाइडर पर बैठे थे। इस दौरान एक मैक्स गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मैक्स गाड़ी के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों को बाहर निकाला।
हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था। वह एक घंटे तक तड़पता रहा। किसी तरह पुलिस ने मैक्स को काटकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मैक्स में चालक के अलावा एक और व्यक्ति सवार था। उसे पुलिस ने बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
आगरा निवासी राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर बुधवार सुबह 4 बजे घर से टहलने निकले थे। टहलने के बाद तीनों सड़क के डिवाइडर पर बैठ गए। इसी बीच, लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही आम से भरी मैक्स डिवाइडर से टकराकर तीनों पर पलट गई।