कानपुरः 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में मां-बाप और 3 बेटियां हैं। बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। बाकी, 4 फ्लोर में 2 भाई का परिवार रहता था। आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर कारखाने से हुई। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। घरों में रखे सिलेंडर, केमिकल और एसी तक फट गए। मामला चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का है।
घटना के एक वक्त एक भाई मो. दानिश का परिवार दूसरी फ्लोर में था। जबकि बड़े भाई मो. कासिफ का परिवार एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। आग का पता लगते ही दानिश सबसे पहले अपने बुजुर्ग पिता अकिल को बाहर निकालकर आए। दानिश वापस लपटों के बीच दूसरी फ्लोर में फंसी पत्नी और 3 बच्चियों को बचाने के लिए अंदर चले गए। लेकिन, तब तक आग और बढ़ गई। दानिश बाहर नहीं निकल पाए। हादसे में कारोबारी दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42), बेटी सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आग की सूचना पर मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं। रात 1.30 बजे लखनऊ से SDRF के जवान भी रेस्क्यू के लिए पहुंचे। बिल्डिंग के दोनों तरफ करीब 500-500 मीटर तक इलाके को ब्लॉक कर दिया गया। आग की भयावहता को देखते आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। फायर फाइटर्स ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। लेकिन, बिल्डिंग में केमिकल रखा होने की वजह से पानी का ज्यादा असर नहीं हो रहा था। दानिश का परिवार जिस फ्लेार में था, वहां अंदर तक पानी पहुंचाने में मुश्किल हुई।