झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से जयपुर जा रही उदयपुर इंटरसिटी में अचानक आग लग गई। आग लगने का जैसे ही यात्रियों को जिससे पता चला वैसे ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर जीआरपी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक से भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। धुएं का गुब्बार देख कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। लोको पायलट ने आनन-फानन में ट्रेन रोकी और हादसे की सूचना स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी। रेलवे प्रशासन की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है