लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में टिब्बा रोड नजदीक मायापुरी इलाके में बीती देर रात वूलन वेस्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी थी कि दूर-दूर तक लपटें नजर आ रही थी। आस-पास के लोगों ने तुरंत शोर मचाया और पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की और बाद में आग बढ़ती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसमान से कोई पटाखा गिरा जिसकी चिंगारी के कारण वूलन वेस्ट को आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया। आस-पास के घरों के लोगों ने घरों से निकलकर जान बचाई। खुले में वूलन वेस्ट पड़ा था और तेज हवाओं के कारण आग भड़क गई। आग लगने के बाद सामान राख हो गया। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की लपटें इतनी अधिक थी कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आस-पास के लोगों को सेफ किया जिसके बाद सुरक्षित तरीके से आपरेशन शुरू कर आग पर कंट्रोल किया। करीब 8 से 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। फिलहाल हालात कंट्रोल में ही है।