डीगः एक महिला द्वारा अपनी 8 साल की ननद का गला दबाकर मर्डर करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद लाश को गोद में लेकर सास के कमरे में पहुंच गई। सास ने सवाल किया कि तूने इसे क्यों मारा? इस पर उसने सास से कहा कि मैं इसे नहीं मारती तो ये मुझे मार देती।
जानकारी मुताबिक, कोलरी गांव में आस मोहम्मद (45) और उसकी पत्नी हक्की (42) रहते हैं। उनका बेटा मुकीम (22) महाराष्ट्र में ड्राइवर का काम करता है। मुकीम की पत्नी वरीसा (20) ससुराल में सास-ससुर और 8 साल की ननद सनम के साथ रहती है। शुक्रवार रात सनम भाभी वरीसा के कमरे में सोने चली गई थी। देर रात 1 बजे वरीसा गोद में सनम को लेकर सास के कमरे में पहुंची और कहा कि अम्मी, सनम को देखना, इसे क्या हो गया है? उसने सनम को सास की गोद में रख दिया। सनम की सांस नहीं चल रही थी। सास ने उसे चेक किया तो गले पर निशान नजर आए। इस पर उसे बहू पर शक हुआ।
हक्की ने वरीसा से पूछा कि तूने इसे क्यों मार दिया? वरीसा ने सास से कहा कि सनम रात में उठी और मेरा गला दबाने लगी। मैंने उसे रोका, लेकिन वह नहीं मानी। अगर मैं उसे नहीं मारती तो वह मुझे मार डालती। यह बात सुनकर हक्की जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी जुट गए। लोगों के आने के बाद हक्की ने वरीसा को अपने कमरे से बाहर बुलाया। जहां उसने ननद की हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद महिला ने सीकरी के गांव भटेसरा में अपने मायके फोन कर तुरंत आने को कहा। वहां से सुबह करीब 4 बजे कार लेकर वरीसा के रिश्तेदार वारिस, आसिफ और अन्य 4 लोग आ गए। वे वरीसा को अपने साथ ले गए।
आस मोहम्मद और हक्की ने अपने रिश्तेदारों व आसपास के लोगों को घटना के बारे में शनिवार सुबह बताया। बेटे मुकीम को जानकारी दी। दोपहर में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दिया। इसके बाद परिवार के लोग सीकरी थाने पहुंचे और बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई करेंगे।