मोहालीः सैक्टर-69 में 24 वर्षीय विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं पारिवारिक मेंबरों ने लड़के वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ससूर परिवार की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था।
7 लाख देने के बावजूद उनकी बेटी से और पैसे की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या की है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार अस्पताल दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा। परिवार के बयानों पर पति समेत पारिवारिक मेंबरों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।