बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को पॉजिटिव शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। एनएसई निफ्टी 50 आज 68 अंक या 0.26% बढ़कर 26,007 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 206 अंक या 24% बढ़कर 84,881 पर खुला। बैंक निफ्टी 102 अंक या 0.17% बढ़कर 59,273 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर हरे निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 228 अंक या 0.38% बढ़कर 60,142 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के बीच, इस समय शीर्ष लाभ पाने वालों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट शामिल थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में आइचर मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
आज टॉप मूवर्सः शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे।
F&O सेगमेंट का हिस्सा बने ये 4 दिग्गज स्टॉक
31 दिसंबर से डेरिवेटिव्स सेगमेंट में बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इसके तहत 4 नए शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल किया है। इनमें स्विगी लिमिटेड, प्रीमियर एनर्जीज, वारी एनर्जीज और बजाज होल्डिंग्स के स्टॉक शामिल हैं। इन चारों को आज से शुरू होने वाले जनवरी सीरीज और आगे के दूसरे सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल किया गया है। इससे इन शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम और वोलैटिलिटी बढ़ने की संभावना है।
दूसरी ओर 4 शेयरों को इनकी जगह F&O सेगमेंट से बाहर भी किया गया है। इनमें HFCL, NCC, टीटागढ़ रेल और साएंट शामिल हैं। 31 दिसंबर से ये चारों शेयर केवल कैश मार्केट में ही ट्रेड करेंगे।