नई दिल्लीः शेयर मार्केट में हरियाली अब बढ़ने लगी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ 80720 पर है। जबकि, निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 24659 पर है। एनएसई पर 2744 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें 1271 हरे और 1378 लाल हैं। 95 के स्टेटस में कोई बदलाव नहीं है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में इन्फोसिस 2 पर्सेंट से अधिक की बढ़त के साथ टॉप पर है। यह बढ़त एशियाई बाजारों के पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच देखने को मिली, लेकिन रूस-अमेरिका वार्ता से पहले निवेशकों की सतर्कता भी बनी रही।
आज सुबह अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई. अदाणी टोटल गैस 1% से ज्यादा चढ़ा, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन में भी करीब 1% की बढ़त दर्ज हुई। शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखी गई। सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी मेटल में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा में क्रमशः 0.76 प्रतिशत और 0.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अन्य अधिकांश इंडेक्स मिले-जुले रहे।
वहीं, बीएसई स्मॉलकैप में 0.12 प्रतिशत और बीएसई मिडकैप में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। निफ्टी में, इंफोसिस 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जिसके बाद एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स का स्थान रहा। टॉप लूजर्स में टाटा स्टील में 1.22 प्रतिशत की गिरावट आई, उसके बाद ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंडाल्को का स्थान रहा।
एशिया-प्रशांत के शेयर बाजार (जापान को छोड़कर) का एमएससीआई इंडेक्स 0.2% चढ़ा, जिससे बुधवार की तेजी को और सपोर्ट मिला। यह उछाल अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने की उम्मीदों के कारण है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को अलास्का में मिलेंगे। दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए समझौते की संभावना पर चर्चा होगी। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर पुतिन शांति के लिए राजी नहीं हुए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
भारतीय बाजार के निवेशक इस पर खास नजर रख रहे हैं, क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने रूस से तेल खरीद के कारण भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। अगर बातचीत सकारात्मक रही तो भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड टेंशन कम हो सकता है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा। बुधवार 13 अगस्त को बाजार चौतरफा तेजी के साथ बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 304.32 अंक यानी 0.38% चढ़कर 80,539.91 पर और निफ्टी 131.95 अंक यानी 0.54% बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ था।
निफ्टी और सेंसेक्स इस हफ्ते अब तक करीब 1% चढ़ चुके हैं और लगातार 6 हफ्तों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थमने की ओर है। हालांकि, शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे, इसलिए आज का सत्र निवेशकों के लिए खास माना जा रहा है।