डोडाः जम्मू में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में भारी नुकसान हुआ है और दुखद जनहानि हुई है। 3 दिन से जारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन, पुंछ सहित कई जिलों में व्यापक क्षति पहुंची है। कई गांव बाढ़ की चपेट में है। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
बादल फटने से हुई भारी बारिश ने कई नदियों के जलस्तर को भी बढ़ा दिया है। जम्मू में तवी नदी सबसे ज्यादा प्रलय मचाती नजर आ रही है। इसी तवी नदी पर बना एक पुल बारिश के बीच धंस गया। इस पुल के धंसने के तुरंत बाद का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बारिश के बीच लोग अपनी गाड़ियों से पुल पार करते नजर आ रहे है।
तभी अचानक पुल धंसता है। एक स्कॉर्पियो और दो कार पुल के धंसे हुए इलाके में फंस जाती हैं। लाइव वीडियो में नजर आ रहा है कि पुल धंसने के बाद जैसे ही गाड़ियां फंसी, गाड़ियों में सवार लोग अपने सामान और गाड़ी की चिंता छोड़ गेट खोलकर बारिश में भींगते हुए ही बाहर निकल जाते हैं। लोग भागो, भागो की आवाज देते भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुल धंसने की घटना के बाद यहां से आवाजाही रोक दी गई।