ना कोच डिस्प्ले बोर्ड लगे ,ना बढ़ी प्लेटफार्म की ऊँचाई
ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी साफ तौर पर दिखाई देती है जिससे प्रतिदिन हज़ारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन पर नज़र दौड़ाई जाए तो यहां रेल यात्रियों के लिए ना कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं और ना प्लेटफ़ॉर्म 01 की ऊँचाई बढ़ी है। वहीं स्टेशन के दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं हैं। ये साफ़तौर पर उत्तर रेलवे और अंबाला मंडल की सुस्त कार्यशैली का नतीजा है, क्योंकि देश के कई शहरों में ये सुविधाएं कई वर्षों से उपलब्ध हैं।
वही समय समय ज़िले की कई रेल संबंधित समस्याओं को उच्च स्तर पर पहुंचाने वालें युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए रेलवे से कहा कि रेलवे सरहिंद- दौलतपुर चौक रेल खंड के अंतर्गत पड़ते कई स्टेशनों से हर वर्ष करोड़ों रुपये का लाभ हासिल करता है जिस में ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना में शामिल अंब अंदौरा के अलावा दौलतपुर चौक ,चुररू टकराला , राय मेहतपुर हॉल्ट पर भी प्लेटफार्म की लंबाई और ऊँचाई कम हैं। रेलवे तुरंत इन सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का कार्य शुरू करे।