चंडीगढ़ः मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज भोग और अंतिम अरदास चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में आयोजित की जा रही है। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची। वीआईपी की सुरक्षा के लिए गुरुद्वारा साहिब के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। कुछ ही देर में पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से भी कलाकार पहुंचना शुरू हो जाएंगे।
Read in English:
Punjabi Film Industry Bids Farewell to Comedy Legend Jaswinder Bhalla at Antim Ardaas
भल्ला का 22 अगस्त की सुबह 65 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया था। भल्ला के निधन पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ राजनीति और समाज से जुड़ी जानी-मानी शख्सियतें भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं थी।
पंजाबी फिल्म जगत में वे चाचा चतरा के नाम से मशहूर हुए और अपनी खास कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने का हुनर रखते थे। उनकी कॉमेडी सीरीज छनकटा बेहद लोकप्रिय रही। इसके अलावा उन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्मों जैसे कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट, मनजीत सिंह, मंडा जट्टा और भाजी इन प्रॉब्लम में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
जसविंदर भल्ला सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि एक जागरूक शिक्षाविद भी थे। वे पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर बने और अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की तकनीकें और साहित्य किसानों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन किसानों की सेवा और जागरूकता को समर्पित रहा। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति पहुंची है। दर्शक आज भी उन्हें उनकी शानदार हास्य भूमिकाओं और सादगी के लिए याद करेंगे।