ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की छात्रा मानसी राणा पिछले कुछ वर्षों से अपने जन्मदिन के पर अपनी गुल्लक का पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करती चली आ रही है। मानसी राणा 2020से करोना काल के दौरान लाकडाउन लगने से जहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।
बहीं पर मानसी राणा ने अपना जन्मदिन न मनाने का मन बना लिया ओर कहा कि मैं अपनी गुल्लक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करूंगी।तब से लेकर आज तक हर वर्ष मानसी राणा अपनी गुल्लक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा देती है। इस बार भी मानसी राणा ने जिलाधीश महोदय ऊना के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान भेजा। मानसी राणा पिंगलबाडा होशियारपुर, इंडियन हैल्पिंग हैंड्स, हिमाचल हैल्पिंग हैंड्स संस्थाओं को भी अपनी ओर से सहायता राशि प्रदान कर चुकी हैं।