लुधियानाः शहर के शिवपुरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक गंदे नाले में एक व्यक्ति का शव देखा। घटना की सूचना तुरंत पीसीआर को दी गई, जिसके बाद शिवपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शव कुछ दिनों पुराना लग रहा है और देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति कई दिन पहले नाले में गिरा होगा या फेंका गया होगा। पुलिस ने बताया कि शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। शव को नाले से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि व्यक्ति की मौत हादसे से हुई या फिर इसमें कोई आपराधिक साजिश शामिल है। जांच जारी है।