ऊना/सुशील पंडित: रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के अंतर्गत रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनोज कुँवर को जिला निदेशक – रोटरी कम्युनिटी कोर (आरसीसी) नियुक्त किया गया है। जिला गवर्नर रोटेरियन रोहित ओबेरॉय ने बताया कि मनोज कुँवर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 के 116 रोटरी क्लबों में रोटरी कम्युनिटी कोर (आर.सी.सी.) की गतिविधियों की देखरेख करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के क्षेत्र शामिल हैं।” उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में जिला 3070 में आरसीसी आंदोलन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मनोज कुँवर ने जिला गवर्नर रोहित ओबरॉय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा जिले में आरसीसी आंदोलन को नई ऊर्जा देकर अधिक से अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त समुदाय तैयार करेंगे। मनोज कुँवर ने बताया कि “जिला 3070 रोटरी इतिहास में रोटरी कम्युनिटी कोर विशेष स्थान रखता है क्योंकि यही वह धरती है, जहाँ से पूरी दुनिया में रोटरी कम्युनिटी कोर (तत्कालीन रोटरी विलेज कोर) आंदोलन की शुरुआत हुई। वर्ष 1986 में तत्कालीन आरआई अध्यक्ष एम.ए.टी. कपारस द्वारा यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया और हमारे जिले के ऊना ज़िले के ईसपुर गांव में, रोटरी क्लब ऊना के तत्कालीन अध्यक्ष स्व. रोटेरियन कुँवर हरि सिंह के नेतृत्व में विश्व का पहला आरवीसी स्थापित हुआ। इस ऐतिहासिक पहल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली और पूर्व आरआई अध्यक्ष रोटेरियन राजा साबू स्वयं ईसपुर पहुंचे और इस प्रथम आरसीसी की परियोजनाओं में विजिट किया”
उन्होंने बताया कि रोटरी कम्युनिटी कोर गैर-रोटेरियन स्वयंसेवकों को रोटरी क्लबों से जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में स्थायी बदलाव लाने और समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह कार्यक्रम रोटरी की सेवा को अधिक समावेशी, टिकाऊ और प्रभावशाली बनाता है तथा “सेवा से ऊपर स्व” के आदर्श को साकार करता है। रोटेरियन मनोज कुँवर के रोटरी और रोटरैक्ट से चार दशकों से अधिक पृष्ठभूमि के तहत उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज कुँवर ने 1984 में रोटरैक्ट क्लब ऊना से सेवा यात्रा शुरू कर चार्टर सचिव, अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि (डीआरआर) जैसे पदों पर रहते हुए उन्होंने 8 रोटरैक्ट और 3 इंटरैक्ट क्लबों की स्थापना की।
उन्हें लगातार तीन वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ रोटरैक्टर सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए। 1995 में रोटरी क्लब ऊना और 2005 में रोटरी क्लब पालमपुर से जुड़कर उन्होंने सचिव (2008-09) और अध्यक्ष (2012-13) के रूप में कार्य किया। उनके नेतृत्व में क्लब को जिला 3070 का सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किया गया और उन्हें पंजाब हिमाचल व जम्मकश्मीर की क्लबो में से सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान भी मिला। वे डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी (एडमिन व सोशल मीडिया), डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (रोट्रेक्ट क्लब), असिस्टेंट गवर्नर और विभिन्न जिला समितियों के चेयर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं तथा रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर की स्थापना में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनोज कुँवर ने विश्वास व्यक्त किया कि वे जिले में आरसीसी की इस ऐतिहासिक धरोहर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे और जीवंत, आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।
