चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित चौथी मेगा अभिभावक–शिक्षक बैठक (मेगा पीटीएम) को अभूतपूर्व समर्थन मिला। राज्यभर में आयोजित इस बैठक में 23.30 लाख से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मजबूत साझेदारी स्थापित कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास को बेहतर बनाना है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालिकाएं), श्री आनंदपुर साहिब में की, जबकि ‘आप’ पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया ने जिला होशियारपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पद्दी सूरा सिंह में मेगा पीटीएम में शिरकत की। इसके अलावा विधायकों, स्कूल शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा, एससीईआरटी निदेशक किरण शर्मा, उपायुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 7,500 से अधिक स्कूलों का दौरा कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब की स्कूल शिक्षा नई ऊँचाइयों को छू रही है। उन्होंने बताया कि 40 हजार से अधिक शिक्षकों को अभिभावक कार्यशालाओं के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि घर और स्कूल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। इस पहल से विद्यार्थियों की पढ़ाई, उपस्थिति और मानसिक विकास में सुधार आने की उम्मीद है, क्योंकि यह कार्यक्रम अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनाता है।