आधुनिक सुविधाओं से है लैस, महिला और पुरुष दोनों को मिलेगी सुविधाएं
मोगाः पंजाब सरकार द्वारा रंगला पंजाब बनाने के लिए जहां युद्ध नशे विरुद्ध की मुहिम छेड़ी हुई है। वहीं सरकार द्वारा नौजवानों को खेलों के प्रति जोड़ने के लिए उनके कसरत करने के लिए जिम खोले जा रहे हैं, ताकि नौजवान पीढ़ी जिम में आकर कसरत करें और नशे से दूर रहकर खेलों की ओर बढ़ें और अपना भविष्य संवारे।
इसी कड़ी के तहत आज मोगा के गांव दारापुर में पंजाब सरकार का पहला आधुनिक मशीनों से लैस सरकारी जिम खोला गया जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया ने किया। करीब 40 लाख से ऊपर की लागत से बने इस जिम में हर तरह की सुविधाएं हैंं। एक समय में 50 से ऊपर युवा इस पर आकर कसरत कर सकेंगे।
वही महिलाओं के लिए अलग से समय रखा जाएगा। यह पंजाब का पहला सरकारी जिम है, जो पंचायत के अधिकार क्षेत्र में चलाया जाएगा। इस मौके पर विधायक डाक्टर अमनदीप कौर, एडीसी जगविंदर सिंह ग्रेवाल व भारी गिनती में गांव वासी और आम आदमी पार्टी के वर्कर भी मौजूद थे।