राणा रंजीत सिंह और नीलम मनकोटिया ने किया सम्मान
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के गांव पंजावर के मनदीपक का एमवीवीएस के लिए डॉ राजिंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा में चयन हुआ है। पहली अक्टूबर से उन का कोर्स शुरू होगा। मनदीपक के पिता सतनाम सिंह व माता सोमा देवी हर्षित हैं कि उनके बच्चे का सिलैक्शन एमवीवीएस के लिए हुआ है।
उपमंडल हरोली अपने क्षेत्र के बच्चे की उपलब्धि पर जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी रंजीत राणा व ग्राम पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया ने मनदीपक के घर जाकर उस का शाल टोपी देकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। रंजीत राणा ने जिला ऊना के बच्चों को मनदीपक से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।