ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के वाणिज्य विभाग के मैनेजमेंट क्लब अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व मैहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब के संयोजक डॉ. रुची शर्मा ने बताया की पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के विकास के लिए अन्य गतिविधियां भी ज़रूरी है व सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का विकसित करने के लिए इस प्रकार का आयोजन ज़रूरी है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की युवा पीढ़ी को एक नई सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. भगवान दास, श्रीमती अनीता, जगमोहन (भाषण प्रतियोगिता) और डॉ. श्वेता, डॉ. पवित्रा व श्रीमती प्रोमिला (पोस्टर व मेहंदी प्रतियोगता) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इन गतिविधियों में 86 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वाणिजय विभाग के अन्य सदस्य डॉ. गगनदीप, डॉ. अलका व प्रवीण सैनी भी मौजुद थे। भाषण प्रतियोगिता में हर्ष प्रथम, इशिता द्वितीय व साक्षी तृतीया, अंकिता और वंशिका को सांत्वना,पोस्टर मेकिंग में सुश्री भजन कौर प्रथम, आदिति ठाकुर द्वितीय, संजना तृतीया, हरदीप देवी और अभिषेक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। मेहंदी में गुरप्रीत प्रथम, भावना, द्वितीय महक, तृतीया पल्लवी ठाकुर और कोमल को सांत्वना पुरस्कार मिला।