ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव दियोली में गाड़ी की टक्कर से सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युगल किशोर निवासी गांव दियोली तह0 घनारी जिला ऊना ने बताया कि बीते रोज दिन के समय गांव दियोली में जव यह गगरेट दौलतपुर सड़क के किनारे अपने खेत की लगाई वाड़ की रिपेयर कर रहा था तो इसने अचानक किसी चीज के टकराने की वड़े जोर की आवाज सुनी।
जिस पर यह दौड़ कर सड़क पर आया तो देखा कि एक गाड़ी संख्या (पीवी 07 सी जे 5929) जिसका फ्रंट का शीशा टूटा हुआ था सड़क पर खड़ी थी तथा सरवन कुमार पुत्र राम किशन जो इसके ही वार्ड का निवासी है सड़क के किनारे बाई तरफ कच्ची जगह पर घायल अवस्था में पडा था। पूछताछ पर गाडी चालक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र यशपाल निवासी कुंदालिया डाO गढदीवाला तह0 दसूहा जिला होशियारपुर बताया। यह हादसा गाड़ी चालक सुनील कुमार द्वारा गाडी को तेज रफ्तारी, लापरवाही से चलाने के कारण पैदल चल रहे सरवन कुमार को टक्कर मारने के कारण हुआ है। इस हादसे में सरवण कुमार की मृत्यू हो गई है। वहीं पुलिस ने इस सन्दर्भ में गाडी चालक सनील कुमार के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।