लुधियाना: फिरोजपुर रोड पर Grand Walk माल के नजदीक नजदीक हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना राहगीरों ने वीडियो भी बनाई है।
वही मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक मारपीट करने वाला व्यक्ति खुद को IG बता रहा था और सड़क पर खड़े होकर वाहन चालकों को रोक कर उनसे कागजात इत्यादि पूछने लगा। जिसका पता चलते ही ट्रैफिक कर्मी बलविंदर सिंह ने जब व्यक्ति से बातचीत शुरू की, तो देखते ही देखते व्यक्ति ने कर्मी को पीटना शुरू कर दिया।