अबोहरः शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कंधवाला रोड पर एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और 2 छोटे बच्चों को नहर में धक्का दे दिया और उसके बाद खुद भी नहर में कूद गया। इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए महिला, व्यक्ति और एक बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक 3 माह का बच्चा नहर में कहीं लापता हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और बच्चे व महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया।
जानकारी के अनुसार गांव रुकनपुरा खुईखेड़ा निवासी बलविंदर सिंह की पत्नी वीना रानी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है और आज वह उसे यह कहकर अपने साथ बाइक पर लाया कि उन्होंनें शहर में किसी से पैसे लेकर आने हैं, जिस पर वह अपने 2 साल के बच्चे गुरदीप व एक 3 महीने के बच्चे खुशदीप के साथ बाइक पर बैठ उनके साथ जाने लगे। जब वह शहर आ रहे थे तो उसके पति ने नहर किनारे बाइक बहाने से रोका और अचानक उसे व उसके बच्चों को नहर में धक्का दे दिया और इसके बाद खुद भी नहर में छलांग लगा दी, उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में उसे भी कुछ नहीं पता।
वहीं इसी दौरान शहर से गांव जा रहे कीकरखेडा व कंधवाला अमरकोट निवासी संजय कुमार ने परिवार को डूबते देख तुरंत नहर में छलांग लगाकर बलविंदर, उसकी पत्नी व 2 साल के बच्चे को बाहर निकाला। वहीं दुखद बात ये रही कि 3 महीने का बच्चा नहर में बह गया, जिसके बाद महिला का रो रोकर बुरा हाल था। उन्होंनें इसकी सूचना 112 पुलिस हैल्पलाईन को दी।
सूचना मिलने पर 112 की टीम और थाना नंबर 2 के एएसआई गुरचरण सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर आए और परिवार के बयान कलमबद्ध करते हुए परिवार के अन्य लेागों को सूचना दी और उन्हें अस्पताल इलाज के लिए भेजा। वहीं इस बारे में मौके पर ही बलविंदर सिंह से पूछे जाने पर उसने कहा कि वह तो नहर किनारें अपनी पत्नी व बच्चों को नजर से बचाने के लिए लडडू वार रहा था कि अचानक वे नहर में गिर गए जिन्हें बचाने के लिए वह नहर में कूदा था। वहीं पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है जिसकी जांच पुलिस टीम ने शुरू कर दी है।