फिरोजपुरः गांव हबीब वाले के रहने वाले 32 साल के व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। परिवार के आनुसार युवक जिला जालंधर-कपूरथला रोड पर लापता हुआ। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। मलकीत की माता वीरो बाई उसे लेकर चर्च संगल सोहल गई हुई थीं। 5 दिसंबर को शाम लगभग 5 बजे जालंधर-कपूरथला रोड पर लापता हुआ है।
माता के अनुसार जब वह बाथरूम जाने गईं तो उसका पुत्र मलकीत सिंह बाहर खड़ा था, जब वापस आईं तो पुत्र वहां नहीं था। जिसके बाद पूरे परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका लड़का 32 साल, कद लगभग 5 फुट, रंग सावला और शरीर दुबला-पतला है। परिवार ने संबंधित थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने कहा कि जो भी उन्हें सूचित करेगा उसका सम्मान किया जाएगा।