पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
जालंधर/वरुण/हर्ष। महानगर के काला संघिया रोड पर न्यू दशमेश नगर में लोहड़ी की रात पड़ोसियों में आपसी लड़ाई हो गई और उस लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्की निवासी न्यू दशमेश नगर के रूप में हुई है। पुलिस में दी शिकायत में मृतक की पत्नी रितु ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात को 10 बजे घर के अंदर आराम कर रहे थे। उनके पड़ोसी विकास और उसका परिवार ऊंची आवाज में बूफर लगाकर नाचते हुए लोहड़ी का त्यौहार मना रहा था तभी उसका पति घर के बाहर जाकर पड़ोसियों को नाचते हुए देखने लग पड़ा और उसी दौरान पड़ोसियों ने उसके पति को गालियां निकालनी शुरू कर दी कि वह उनकी औरतों को गलत नजर से देख रहा है।
रितु ने बताया कि मामले को बढ़ता देख उसका पति घर के अंदर आ गया उसके पीछे ही उसके पड़ोस में रहने वाली सोनिया और उसकी बेटी काजल उसके पति के पीछे ही घर के अंदर आ गई और उसे हाथों पर करने लगी और उसके घर में जलती लकड़ी को उठाकर उसके मुंह पर मार दिया इतनी ही देर में उनके पीछे से सोनिया का परिवार उनके घर के अंदर दाखिल हुआ उन्होंने उसके पति पर हमला कर दिया और हमले के दौरान उसका पति बेसुध हो नीचे गिर गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मृतक के पत्नी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दे हमले के बाद हमलावर जमीन पर गिरे बेसुध हुए विक्की देखकर वहां से फरार हो गए और घटना वहां आसपास के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है और ताकि पर फरार आरोपितों को जल्द पकड़ा जाए।