अमृतसरः शहर के कोट खालसा इलाके से एक चिंताजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क के बीचों-बीच बैठकर खुलेआम शराब पीता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो न सिर्फ स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था व कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनदहाड़े अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति बिना किसी डर या संकोच के सड़क के बीचो-बीच बैठकर शराब का सेवन कर रहा है, जबकि आसपास से राहगीर और वाहन भी गुजरते नजर आ रहे हैं। घटना के समय कई लोग वहां मौजूद थे, पर किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। इस दौरान वह सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को भी उसके साथ बैठने का इशारा कर रहा है। हालांकि कोई भी उसके पास नहीं आ रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। थाना क्षेत्र की पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है और वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। स्थानीय लोगों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।