जालंधर (ENS): 66 फुटी रोड पर स्थित Jalandhar Heights मे एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक ए के टावर से व्यक्ति ने कूद कर सुसाइड किया है। मृतक की पहचान तरुण मरवाहा के तौर पर हुई है।
मृतक अर्बन एस्टेट फेज 2 का रहने वाला बताया जा रहा है। जो पार्किंग में गाड़ी लगाकर सिक्योरिटी को दफतर का पता पुछ कर ऊपर चला गया। मरने वाला व्यक्ति पेट्रोल पंप का व्यवसाय करता है। जालंधर हाइट चौकी के प्रभारी सरबजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सिविल हस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। फ़िलहाल व्यक्ति के सुसाइड के कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।