पांवटा साहिब : व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के नैरा ढांग के पास व्यक्ति का पैर फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया। मृतक की पहचान रोशन कुमार (31) पुत्र अमर नाथ निवासी धार चुलडिया के तौर पर हुई है।श्री रेणुका जी शिमला के डालडा घाट में ट्रक चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने ड्राईविंग लाईसैंस को रिन्यू करने के लिए घर आया हुआ था।
इसी के तरह वह किसी काम से सतौन आया हुआ था तथा देर शाम को वह अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी के माध्यम से श्री रेणुका जी जा रहा था तो वह नैरा ढांग के पास शौच करने उतरा तो अचानक युवक का पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया। जिसके बाद अन्य साथी उसकी तलाश करने लग गए। लेकिन अधिक अंधेरा होने के कारण कोई पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद गांव के आसपास के ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा युवक को तलाश शुरू की। जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने रोशन को गहरी खाई से गंभीर अवस्था में मिला। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।