नई दिल्लीः कनाडा में पुलिस ने एक पंजाबी व्यक्ति को नौकरी के बहाने लड़कियों के यौन शोषण के केस में अरेस्ट किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी कंपनी मालिक या रिक्रूटर (भर्ती करने वाला) बनता था। फिर कनाडा के लोकप्रिय क्लासिफाइड पोर्टल Kijiji जैसे प्लेटफॉर्म पर इजी जॉब के विज्ञापन देता। जिसमें सिर्फ लड़कियों की डिमांड की जाती। जब लड़कियां उससे कॉन्टैक्ट कर मिलने आती तो उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर जबरदस्ती करता था। आरोपी तेजिंदर धालीवाल (47) की इन करतूतों का खुलासा तब हुआ, जब 2 लड़कियां पुलिस तक पहुंच गईं।
जिसमें एक लड़की ने यहां तक कहा कि तेजिंदर ने जॉब के बदले उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। इस बारे में हॉल्टन पुलिस के पास 2 लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस रिपोर्ट में एक लड़की ने बताया कि तेजिंदर के दिए गए एड पर उसने फोन किया तो उसने उसे एक जगह पर बुलाया। फिर वहां से पिक करके सुनसान जगह पर ले गया। यहां पर उसके साथ जबरदस्ती की गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई लड़कियों को अपना शिकार बनाया। यही वजह है कि जब पुलिस ने उसे 26 जनवरी को अरेस्ट किया तो उसकी फोटो भी जारी कर दी कि अगर कोई और लड़की उसके झांसे में आई है तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दें।
ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नौकरी ऑफर करता: ब्रैम्पटन पुलिस ने बताया कि आरोपी तेजिंदर धालीवाल काफी शातिर है। हॉल्टन रीजनल पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि तेजिंदर धालीवाल पेशेवर अपराधी की तरह काम कर रहा था ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रहे। वह ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट्स पर डेटा एंट्री ऑपरेटर की एडवर्टाइजमेंट देता था। इन एड में लड़कियों की डिमांड की जाती थी जो डेटा एंट्री कर सकें। इसके लिए किसी तरह की क्वालिफिकेशन नहीं रखी जाती थी। फ्रेशर को जॉब के लिए ललचाया जाता था।
